बांसी : आपसी विवाद में मोटर साइकिल को लगाई आग, मोटर साइकिल जलकर खाक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के पेंडारी चौराहे पर शराब की दुकान के सामने सड़क पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर हाथा पाई कि नौबत आ गई। एक पक्ष ने द्वितीय पक्ष की हीरो मोटरसाइकिल जला दिया। जिसको लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।
शुक्रवार को लगभग 12 बजे बांसी धानी मार्ग पर स्थित पेंडारी चौराहे पर शराब की दुकान के सामने विशाल मिश्र, आदित्य मिश्र,पुत्र अमरपाल निवासी महुलानी थाना खेसरहा व कन्हैया पाण्डेय, पुत्र सुनील पाण्डेय ग्राम अतरी, थाना धर्मसिंहवा संतकबीरनगर व चिन्टू पाण्डेय ग्राम बखिरिया थाना कैंमपियरगंज आप में सभी मित्र थे। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपस रंजिश थी। आज दोनों पक्षों की पेंडारी चौराहे पर मुलाकात हुई दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हुई। इतने में विशाल ने हीरो मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया जिससे पूरी मोटरसाइकिल धुधु कर जल कर राख होगी। खेसरहा थाना अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि दोषियों के के ऊपर सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यस्था कायम है।