गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर :  आ रहे दरोगा की मिली लाश,सहज़नवा थाने के बसिया निवासी थे बलिराम सिंह

दैनिक बुद्ध का संदेश

गोरखपुर। हत्या के एक मामले की तफ्तीश के सिलसिले में सोमवार तड़के ट्रेन से गोरखपुर आ रहे शोहरतगढ़ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर की पांच किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे झ़ाड़ियों में लाश मिली। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के बसिया गांव निवासी बलिराम सिंह (50) पुत्र स्वर्गीय रामलायक सिंह शोहरतगढ़ थाने पर सात महीने पहले एसआई पद पर तैनात हुए थे। वह सोमवार तड़के मैलानी-गोरखपुर ट्रेन से गोरखपुर के लिए निकले थे।

उनका शव सोमवार दिन में करीब 10 बजे शोहरतगढ़-चिल्हिया रेलवे स्टेशन के बीच चिल्हिया थाना क्षेत्र के गंगाराम महदेवा-कटवा गांव के बीच झाड़ियों के किनारे मिला। ग्रामीणों ने चिल्हिया थाने में इसकी सूचना दी। जेब में मिले आईकार्ड से उनकी पहचान हुई। चिल्हिया थानाध्यक्ष ने आलाधिकारियों और घरवालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर शोहरतगढ़ थाने की पुलिस भी पहुंच गई थी। शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि सात माह पहले एसआई बलिराम सिंह की तैनाती हुई थी। एसआई बलिराम सिंह की तीन बेटियां हैं। एक की शादी हो चुकी है। दूसरी बेटी की अगले माह शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान यह हादसा होने से परिवार में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Back to top button