बांसी : परिषदीय विद्यालय कि आठ कुंतल पुस्तकों को बेचने के आरोप में दो कबाड़ी सहित चार गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। परिषदीय विद्यालय की पुस्तकों को कबाड़ी से बेचने के मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने दो कबाड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध करा रही है। वहीं विभाग के ही कुछ लोग अतिरिक्त आमदनी के लिए किताबो को कबाड़ी के हाथ बेच दे रहे हैं। ताजा मामला विकास खण्ड बांसी का प्रकाश में आया है ।मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकप से कक्षा एक से आठ तक की 8 कुंटल किताबो को ले जाते कबाड़ी को पकड़ा हैं। पकड़े गए कबाड़ी गोपाल व जतिन को किताब के साथ थाने में रखा गया है। पकड़े गए कबाड़ी ने बताया कि उससे यह किताब बांसी बीआरसी कार्यालय सहायक शहाबुद्दीन व अनुचर रामजस ने दस रुपया किलो के दर से बेचा था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्यालय सहायक शहाबुद्दीन व अनुचर रामजस को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई । कोतवाल बांसी राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की तैयारी चल रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर मु0अ0सं0- 201/2024 धारा 316(5), 317(2) ठछै पंजीकृत किया गया है।