देशधर्म / ज्योतिषसोनभद्र
सोनभद्र : श्री बजरंग प्रदर्शनी एवं मेले का ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सोनभद्र : रविवार को म्योरपुर स्थानीय खेल मैदान में आयोजित श्री बजरंग प्रदर्शनी एवम मेले का ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने फीता काटकर उद्घटान किया।इस प्रदर्शनी एवं मेले में कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शनी में ब्रेक डांस,चरकी झूला,मौत का कुंआ,कार झूला,हवाई झूला,जम्पिंग सर्कस एवं मीना बाजार लगाया गया है।प्रदर्शनी एवम मेले के ऑर्गनाइज़र अरविंद कुमार ने बताया कि हम लोग शक्तिनगर से म्योरपुर आकर प्रदर्शनी एवं मेला लगा रहे है और एक माह तक हम लोग रहेंगे। उद्घटान के मौके पर उपस्थित लोगो निःशुल्क प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।उद्घाटन के मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,सोनाबच्चा अग्रहरी,नागवन्त जायसवाल,गौरीशंकर सिंह,सुजीत सिंह,अमित रावत,अंकित जायसवाल,महेश जायसवाल,इरफान अहमद,विकास अग्रहरी,प्रवीण अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,इम्तियाज़ आलम सहित जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।