गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जन शिक्षण संस्थान का हुआ वार्षिक बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जन शिक्षण संस्थान सिद्धार्थ नगर (उ० प्र०) की गठित प्रबंध कारिणी समिति, कार्यकारी समिति, सलाहकार समिति, क्रय समिति की एक वार्षिक निमियित बैठक संस्थान के साड़ी स्थित मुख्यालय परिसर हुई। जिसमे जनपद में कौशल विकास के क्षेत्र में भविष्य की योजना, वर्तमान स्थिति, रोजगार/स्वरोजगार की वृद्धि के लिए अपनाये जाने वाले बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक कार्ययोजना बनाने हेतु निर्णय लिए गए।

बैठक में सिद्धार्थ नगर जनपद के निम्न माननीय पदाधिकारी/सदस्य तथा शासकीय सदस्य उपस्थित रहे दयाशंकर सरोज उपयुक्त जिला उद्योग, विकास त्रिपाठी जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन, अभिषेक केसरी कौशल विकास व उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, विपिन कुमार आई टी आई सिद्धार्थ नगर, संजू सिंह उपाध्यक्ष, पंकज सिंह, संध्या, सुमन श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, कार्यवाहक निदेशक जन शिक्षण संस्थान सिद्धार्थ नगर सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button