बहराइच : पयागपुर पुलिस ने किया पहल नाराज पति पत्नि एक साथ रहने को सहमत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। गुमशुदा सावित्री पत्नी शंकर दयाल निवासी गोपारा दाखिला नेजाभर थाना पयागपुर जनपद बहराइच जो अपने पति से नाराज होकर चली गई थी जिसके सम्बन्ध में पति शंकर दयाल द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 13.09.2024 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच उप निरीक्षक विश्वकर्मा सिंह यादव द्वारा की जा रही थी। फिर गुमशुदा उपरोक्त को बरामद किया गया व पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर गठित थाना स्थानीय पर परिवार परामर्श केंद्र में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी द्वारा कॉउंसलिंग कर दोनों की नाराजगी दूर कराते हुए एक साथ रहने की सहमति कराई गई।
दोनों को महिला हेल्पडेस्क में ससम्मान बैठा कर महिला हेल्पडेस्क महिला कांस्टेबल नम्रता सिंह व महिला कांस्टेबल कांति व उपनिरीक्षक विश्वकर्मा सिंह यादव द्वारा गुमशुदा सावित्री को समझा बुझाया गया कि भविष्य में इस तरह अपने परिवार वालों को बिना बताए कहीं नहीं जाएगी व उनके पति शंकर दयाल को भी समझाया बुझाया गया कि अपने पत्नी का सम्मान करेंगे। फिर दोनों लोग एक दूसरे को लड्डू खिलाकर एक दूसरे के साथ राजी खुशी रहने के लिए तैयार होकर अग्रेतर गुमशुदगी की विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद सकुशल उनके घर भेज दिया गया।