गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : डीएम की अध्यक्षता मेें ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की सफलता के लिये तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक जनपद में ‘‘हर घर तिरगा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घरों, सरकारी कार्यालयों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों, शहीद स्मारकों सहित जन-जन में देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों एवं क्रान्तिकारियों की बीरगाथा को याद करने, अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने आदि से सम्बंधित व्यवस्थाओं की तैयारी की समीक्षा से सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की भव्य सफलता हेतु नगर पालिका एवं नगर निकाय क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज/तिरंगा झण्डा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में पी0ओ0 डूडा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झण्डा की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार स्वंय सहायता समूहों, खादी ग्रामोद्योग सहित अन्य सस्थाओं से तिरंगा झण्डा तैयार करवाकर स्थानीय स्तरों पर जैसे-राशन की दुकानों, पट्रोल पम्पों, सरकारी कार्यालयों पर विलम्बतम 11 अगस्त 2024 की शाम तक उपलब्ध करा दिया जाए जिसे ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के लोग समय से तिरंगा झण्डा प्राप्त कर आदर सम्मान एवं देश प्रेम की भावना के साथ अपने घरों/दुकानो/प्रतिष्ठानों पर फहरा सकें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने घरों पर तिरंगा झण्डा अवश्य फहरायें। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि तिरंगा झण्डा कटा-फटा ने हो, साफ-सुथरा हो, 3×2 के अनुपात में हो तथा झण्डा लगाते समय केसरिया रंग सबसे ऊपर, बीच में अशोक चक्र की 24 पट्टिका के साथ सफेद रंग तथा सबसे नीचे हरा रंग होगा।

उन्होंने जनपदवासियों से यह भी अपील किया है कि तिरंगे झण्डों को पूरे आदर एवं सम्मान के साथ उतार कर उसे संरक्षित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना के विकास के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों, क्रान्तिकारियों एंव शहीदों को याद करना तथा श्रद्धासुमन अर्पित करना है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शहीद स्मारकों सहित सभी जगहों पर साफ-सफाई करा ली जाए। उन्होंने जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका/नगर निकाय क्षेत्रों में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की सफलता हेतु एक-एक जनपद स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान की सफलता हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वयता बना कर देशभक्ति की भावना के साथ कार्यक्रम को उत्कृष्ट एवं आकर्षक बनाने में निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक के अगले चरण में शासन की मंशा के अनुसार दिनांक 09 अगस्त 2024 को ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ किये जाने के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी हॉल में प्रातः 09.00 बजे से ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन जुड़ी घटनाओं अमर शहीदों की वीरगाथाओं से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूण घटना है। दिनांक 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा जिसे 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक शताब्दी समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के जनप्रतिनिधि गणों को भी उपस्थित रहने हेतु सादर सूचित करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों के आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पीडी संजय कुमार नायक, डीसी एन0आर0एल0एम जीशान रिजवी, एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित खण्ड विकास अधिकारीगण व सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button