संतकबीरनगर : लुंबिनी में सार्क गौरव से सम्मानित होंगे पी एन पाण्डेय
लुंबिनी में चमकेगा संतकबीर नगर का सितारा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। धरा धाम के संस्थापक अध्यक्ष सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सहयोग से सार्क समिट एवं गौरव पुरुस्कार भगवान बुद्ध की भूमि नेपाल के लुंबनी में आगामी 05 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परमानन्द पाण्डेय (पी एन पाण्डेय) प्रबंध संपादक स्वतंत्र पत्रकार विजन अतुल्य भारत चेतना पूर्वांचल न्यूज़ 24 समेत 12 पेपर चौनल को सार्क गौरव से सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञात हो की इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य एशिया के देशों के कुल सैंकड़ों प्रतिभावान असाधारण महानुभावों, विद्वतजनों जो सर्व धर्म सौहार्द, विश्व, शांति, एकता अखंडता संप्रभुता सद्भावना भाईचारे नैतिकता ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दे रहे हैं उन्हें सार्क गौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसकी सूचना धरा धाम इंटरनेशनल के सी ई ओ थाईलैंड डा.प्रेम प्रकाश एवम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के स्थानीय निदेशक डा नारायण यादव ने दिया।