बांसी : आगमी त्यौहारों को लेकर कोतवाल कि अध्यक्षता में शान्ति समिति कि बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। मोहर्रम व सावन मास के मद्देनजर बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली बांसी में कोतवाल विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुकर पर्व मनाए कही किसी तरह की दिक्कत होने पर पुलिस को सूचित करे ।उन्होंने कहा कि यहां जो आपसी भाईचारा की परंपरा है उसे कायम रखे । इसके बाद उन्होंने दोनों पर्व में आने वाली समस्याओं को सुना । बैठक में लोगों ने नगर पालिका पर असहयोग करने का आरोप लगाया साथ ही नगर के सभी मोहल्लों व गलियों में सैकड़ो की संख्या में छुट्टा सूअर के विचरण करने का मामला उठाया ।
लोगो ने कहा कि पर्व व त्योहार पर इससे काफी दिक्कत हो रही है ।लोगो ने यह भी कहा कि बार बार कहने के बाद भी नगर पालिका इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है ।बैठक को इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव , एस आई आनंद कुमार ने भी संबोधित किया।बैठक में इब्राहिम शेख ,हरिशंकर चौरसिया ,सभासद बजरंगी वर्मा ,शाकिर अली , खुर्शीद खान ,प्रमोद कुमार ,अंगद वर्मा ,मंजूर खान ,सैयद अकबर आलम ,रुस्तम अली,शमसाद अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।