तुलसीपुर ; कोरिया बिच्छू ने जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर,बलरामपुर। जिले के विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत नौबस्ता कला के नेपाल बॉर्डर सिद्धार्थ नगर से दक्षिण कोरिया के बुद्धिस्ट आप कोरिया के भिक्षुओं ने गौरा चौराहा प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार यादव की सुरक्षा में पैदल यात्रा करते हुए नौबस्ता कला के मजरा सेमरी में जलपान किया तत्पश्चात पैदल यात्रा करते हुए जैतापुर चौराहे पर स्थित जैतापुर के प्रधान प्रतिनिधि डॉ फतेह बहादुर और ग्रामीणों ने फूल माला से उनका स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत महुआ के बिशनपुर में प्राथमिक विद्यालय महुआ में विश्राम किया|
इसके बाद पैदल यात्रा करते हुए लगभग 200 की संख्या में दक्षिण कोरिया के बुद्धिस्ट सदरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल स्वच्छता की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर के आला अफसर भी मौजूद रहे, बुद्धिस्ट रिपब्लिक आफ कोरिया के गाइडलाइन के अनुसार पूछने पर बताया वरना इस मार्च 2023 से रामपुर परसा में जयंती प्रसाद मेमोरियल स्कूल में विश्राम करेंगे 20 मार्च को वत्स विद्यालय बलरामपुर में रात्रि विश्रामकरेंगे 21 मार्च को सुबह श्रावस्ती मैं पहुंचकर अन्य कार्यक्रम करेंगे।