गोला,गोरखपुर : 12 सूत्री मांग को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। विद्युत उपकेंद्र गोला बाजार में सोमवार विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार 72 घंटों के लिए किया गया है। कर्मियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें मान ली जाती है तो हम कार्य पर वापस चले जाएंगे।
उनकी मांगे निम्नवत है। 1-संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन 2-मृतक संविदा कर्मियों के आश्रितों को बीस लाख मुआवजा 3-संविदा कर्मियों को घायल या अपंगता की स्थिति में वेतन की व्यवस्था दिया जाय 4-प्रत्येक जिले में ए एस आई की व्यवस्था 5-सेवाकाल 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया जाए 6-5 वर्षों से अधिक कार्य कर चुके संविदा कर्मी को रिक्त पड़े पदों पर नियमित किया जाए 7-संविदा कर्मियों को विद्युत कानून के अनुसार सुरक्षा संबंधित जरूरतों को लागू करें 8-संविदा कर्मियों को पद के अनुरूप कार्य कराया जाए 9-संविदा कर्मियों को 200 यूनिट बिजली फ्री 10-संविदा कर्मियों को श्रम विभाग के निर्माण कर्मचारियों के रूप में पंजीकृत किया जाए 11-संविदा कर्मियों को बहू यामी कार्य को देखते हुए मोबाइल और आवागमन खर्च की सुविधा 12-संविदा कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए वह 8 घंटे से अधिक कार्य करने पर उनका वेतन भी दिया जाए। धरना में शामिल संविदा कर्मि संजय सिंह, रामप्रवेश, सुदर्शन, सोनू मौर्या, कन्हैया यादव, सुदर्शन मिश्रा, पवन कुमार, हरिओम दुबे, योगेश कुमार, किशन यादव, करम सिंह, अमन चौहान, विद्यासागर, चन्दन आदि संविदा कर्मी मौजूद थे।