सोहास : सरकारी पैसे का हुआ बन्दर बांट, सरकार के मंशा पर फिरा पानी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास बाजार,सिद्धार्थनगर। मोहाना गोवर्धन पुर केजी बांध पर बेलटीकर सम्पर्क मार्ग से रेगुलेटर तक अभी हाल में लगे खड़ंजा में प्रयोग किया गया ईंट सेमा ईंट है।
इसके अलावा खड़ंजा मानक के विपरीत दूर दूर लगाया गया है। खड़ंजे के ऊपर व दोनों तरफ मिट्टी बहुत ही कम डाला गया है। जिसपर से होकर चलना खतरे से खाली नहीं है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें सरकारी पैसे का बन्दर बांट हुआ है।जो सरकार के मंशा पर पानी फेरते हुए विकास में बाधा है। मिली जानकारी के मुताबिक सिचाई विभाग द्वारा मोहाना गोवर्धन पुर केजी बांध पर बेलटीकर सम्पर्क मार्ग से महदेवा बाजार के उत्तर रेगुलेटर तक खड़ंजा अभी हाल में ही लगाया गया है। जिसमें सेम ईंट का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा मकरा जाल की तरह फैलाया गया है। उसपर मिट्टी भी बहुत कम मात्रा में कहीं कहीं डाला गया है।खड़ंजा के दोनों तरफ मिट्टी न लगने के वजह से खड़ंजा जगह जगह उजड़ रहा है। जिस पर चलने वाले राहगीरों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त खड़ंजा के लगने में सरकारी धन का बन्दर बांट हुआ है। जो सरकार के मंशा पर पानी फेरते हुए विकास कार्याे में गोल माल हुआ है।