बलरामपुर : हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती
कर्सर............पायनियर स्कूल में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में गुरू गोविन्द सिंह की जयंती मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापकों ने गुरू गोविन्द सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया। साथ ही विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि गुरू गोविन्द सिंह को सिक्खों को दसवें गुरू के रूप में माना जाता है। गुरू गोविन्द सिंह अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक थे, जिन्होनें सदैव मुगलों के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी और सत अकाल का नारा दिया था। सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पन्थ की स्थापना की थी। गुरू गोविन्द सिंह जयंती आम तौर पर दिसम्बर या जनवरी के महीने में पड़ती है लेकिन कभी-2 ये साल में दो बार मनाई जाती है। जैसे-2022 में इनकी जयंती दो बार पड़ रही है।
9 जनवरी 2022 को गुरू गोविन्द सिंह की जयंती मनाई गई थी, जबकि 29 दिसम्बर 2022 को आज के दिन भी गुरू गोविन्द सिंह की जयंती मनाई जा रही है। गुरू गोविन्द सिंह बचपन में कुछ दिन पटना में बिताने के बाद इनके पिता गुरू तेग बहादुर सिंह पंजाब वापस आ गये। पिता की मृत्यु के बाद 9 साल की उम्र में गुरू तेग बहादुर सिंह को सिक्खों का दसवां गुरू बनाया गया। गुरू गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीत-एक ओंमकार सत्नाम की प्रार्थना की गयी, जिसमें नव्या मिश्रा, आयुशी पाण्डेय, सिमर, सबा फिरदौस, अलीशा, नित्या मोदनवाल एवं दिव्यांसी पाण्डेय ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जो बहुत ही सराहनीय रहा। अन्त में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकायें उपस्थित रहे।