गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : सार्वजनिक शौचालय हुई कूड़े का ढेर

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। सार्वजनिक शौचालय हुई कूड़े का ढेर। साफ सफाई और पानी की नहीं है कोई व्यवस्था। पूरा मामला मिलक तहसील परिसर का है जहां तहसील में आ रहे लोगों को शौचालय से हो रही बड़ी समस्याएं कुछ दिन पहले शौचालय की शिकायत सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई थी जिसके उपरांत शौचालय की साफ सफाई करा दी गई परंतु पानी की व्यवस्था नहीं की गई जिससे लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बड़ी बात यह है कि लगभग एक महीने से शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है।

भीषण गर्मी के चलते लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है ज्यादातर गर्मी की वजह से पेट की समस्या ज्यादा हो रही है। ऐसे में किसी व्यक्ति को अगर शौचालय की जरूरत पड़ती है तो वह पानी भरने के लिए शौचालय से बाहर हेड पंप से पानी भरने के लिए जाना पड़ता है हम आपको बता दें कि शौचालय के अंदर पानी की टोटी भी नहीं है और साफ सफाई की व्यवस्था तार तार हो चुकी है। शौचालय के अंदर गंदगी भरी हुई है जिससे बीमारियों को खतरा मंडरा रहा है शिकायत करने पर शौचालय की साफ सफाई कर दी गई थी परंतु पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है। शौचालय की समस्या का निस्तारण होने पर आम जनमानस तहसील परिसर के बाहर जाने को मजबूर नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button