बांसी/सिद्धार्थनगर: कांवड यात्रा व श्रावण मास को लेकर बांसी कोतवाली में बैठक
दैनिक बुद्ध को संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कांवड यात्रा व श्रावण मास को लेकर बांसी कोतवाली में मंगलवार को तहसीलदार बांसी डा.संजीव दिक्षित व प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। गौरतलब हो कि श्रावण मास का तीसरा दिन है।
सावन मास में शिव मन्दिरों में उमडने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ एवं कावड़ यात्रा को लेकर बांसी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए तहसीलदार डा. संजीव दिक्षित ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी को त्योहार मनाना है। उन्होंने कहा सावन मास में क्षेत्र में साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को निवेदन किया। उन्होंने कहा कि सावन मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान एस आई यसवंत सिंह, आनंद सिंह, अशोक यादव, रविप्रताप सिंह सेंगर, धर्मेंद्र हेड कांस्टेबल शैलेश कुमार सिंह श्याम सुंदर मौर्य, हरिबंश यादव, गणेश सिंह, सुनिल मौर्य, अजय वर्मा, रामगोपाल अग्रहरि, पप्पू मौर्य, किशन जी वर्मा, बजरंगी बर्मा, दिलीप चौरसिया सहित तमाम ग्राम प्रधान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।