गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: विश्विद्यालय पहुचे राज्यमंत्री,कुलपति से हुई वार्ता

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थविश्विद्यालय में रविंद्र जयसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं सतीश चंद्र शर्मा राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश का भ्रमण कार्यक्रम हुआ। कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव से चर्चा के दौरान मंत्री ने विश्विद्यालय में फार्मेसी, कृषि, बी एड तथा एल एल बी पाठ्यक्रम संचालित किया जाय।जिससे रोजगारपरक कोर्स को बढ़ावा मिले।

कुलपति ने दो बस अलीगढ़वा से मुख्यालय तथा ककरहवा से अलीगढ़वा तक संचालित किए जाने की मांग की, मंत्री ने बस दिलाने की बात की, फिर सवाल भी उठाया कि क्या बस के चालक,कंडेक्टर का चार्ज निकल सकती है, तो कुलपति ने कहा की उसे आम परिवहन बस के रूप में संचालित किया जाय। जिससे उसकी लागत निकल जायेगी। कुलपति ने कहा सड़क की हालात खराब है,मोबाइल नेटवर्किंग समस्या है,विश्विद्यालय ने 500एम बी पी एस वाईफाई कनेक्सन इंस्टॉल्ड है। मंत्री ने कहा ये विश्विद्यालय के लिए बढ़ी उपलब्धि है। कुलपति ने कहा की जमीन की आवश्यकता है विश्विद्यालय को यदि शासन जमीन उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है तो विश्विद्यालय स्वयं खरीद लेगा 50 करोड़ विवि में बैलेंस उपलब्ध है, जमीन मिलने में हो रही है दिक्कत के लिए डी एम ने सहयोग करने का आवश्वन दिया है, साथ ही ये कहा की जमीन दो मोड़ से अधिगृहत की जा सकती है, जमीन सर्किल रेट चार गुना से ज्यादा नही दे सकते है। मुख्यनियांता दीपक बाबू ने कहा की विश्विद्यालय के बगल के ग्राम प्रधान से चर्चा की जा रही है सहमति होते ही जमीन खरीदने की कार्यवाही की जाएगी। सतीश दिवेदी ने कहा की विश्विद्यालय गलत स्थान पर स्थापित है, इसपर कुलसचिव ने कहा यदि आप तथा डी एम सहयोग करे तो विश्विद्यालय अपना सेटलाइट कैंपस मुख्यालय में खोलने के लिए तैयार है, हम उसमे तमाम स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम संचालित करेंगे।इस दौरान वित्त अधिकारी अजय कुमार सोनकर,कुलसचिव अमरेंद्र कुमार सिंह,डॉ अखिलेश दीक्षित,डॉ नीता यादव, निजी सचिव रजिस्टार सत्यम दीक्षित,कुलपति निजी सचिव अतुल रावत,सूचना अधिकारी विमलेश कुमार मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button