गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : दो राजस्व ग्रामों के बीच सीमा विवाद निपटाने हेतु सीमांकन कराने की मांग

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद बाढ़ की विभीषिका से जहां बुरी तरह परेशान है वही समाज के कुछ लोग ऐसे समय में भी अपने आदतों से बाज नहीं आते अपने स्वार्थों के लिए किसी हद तक चले जाते हैं जनपद के बलरामपुर तहसील के ग्राम गनेशपुर कोड़री मे ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहां एक नाले व उसके आस पास बाढ़ के पानी में मछली मारने को लेकर कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए साटे ग्राम गनेशपुर के लोगों को मछली मारने से न केवल मना कर दिया बल्कि आमादा फौजदारी हो गए।

जिसे लेकर ग्राम गनेशपुर कोड़री के लोगों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से उक्त नाले के आसपास की जमीनों का सीमांकन कर अपने ग्राम पंचायत के जमीन में शिकार कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है इस संदर्भ में एक प्रार्थना पत्र उपजिला अधिकारी बलरामपुर को भी ग्राम वासियों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया गया है अगर स्थानीय प्रशासन ने मामले में तत्परता नहीं दिखाई तो दो गांव के बीच मछली निकालने को लेकर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

 

Related Articles

Back to top button