उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोण्डा : ट्रांसफार्मर को सही करा के की गई विद्युत सप्लाई बहाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
आर्यनगर/गोण्डा। विद्युत उपकेंद्र आर्य नगर के ग्राम पंचायत उसरैना के मजरा श्री हरिक पुरवा निवासी सुशील तिवारी के द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया है।जिसका संज्ञान आर्य नगर उपकेंद्र अवर अभियंता अनुरूध्द प्रताप सिंह ने स्थालीय निरीक्षण किया। श्री सिंह ने बताया कि गांव के लोग के द्वारा ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ कर के तीनों फ्यूज को उडा दिया गया था जिसे सही करा दिया गया है और गांव में विद्युती सप्लाई बहाल हो गई है।