सिद्धार्थनगर : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, चार लोग घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी बस्ती हाईवे पर चितौना के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। बुधवार की रात लगभग 9.00 बजे ग्राम (बनगवा) रुधौली खुर्द निवासी 29 वर्षीय श्याम प्रसाद का पुत्र लकी सहानी अपनी बाइक से बांसी से रुदौली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान छितौना गांव के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर बाइक में मार दी। जिससे बाइक चालक लकी साहनी सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। इसी दौरान ग्राम छितौना निवासी सुभावती देवी 60 और प्रहलाद 65 वर्ष सड़क पर टहल रहे थे।
इसी टक्कर में यह दोनों पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही साथ स्कॉर्पियो में सवार स्कार्पियो चालक करमचंद पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पुरे लखई थाना हरैया जिला बस्ती और स्कॉर्पियो मालिक काली प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पलट गई जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार करमचंद और काली प्रसाद घायल हुए। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह जन्माष्टमी कार्यक्रम छोड़ मौके पर गए और बाइक चालक लकी सहानी समेत सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक लकी सहानी 29 वर्षीय को मृत घोषित कर दिया। और चारों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पर करने के बाद उन्हें सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है। प्रभात निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक लकी सहानी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थनगर इसी समय भेज दिया गया है।