सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में हुआ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अंतर संकाय शतरंज प्रतियोगिता में शक्तिमान कसौधन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान सवितेश पाठक रहे। आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में पुरूष शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल तीनों संकाय में विज्ञान कला एवं वाणिज्य से 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें रूपांश जायसवाल संजीव पांडे आशीष कुमार पांडे आदित्य मिश्रा राजेश्वर शक्तिमान कसौधन अमजद खान का आलम संदीप कुमार आनंद कुमार और वेद प्रकाश सम्मिलित हुए नॉकआउट मैच में शक्तिमान ने सबके स्कोर पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया संता के का उद्घाटन अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर हरीश शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की का खेल विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक विकास का प्रमुख स्तंभ है विशेष रूप से शतरंज प्रतियोगिता मानसिक क्षमता बढ़ाने में विशेष भूमिका का निर्वहन करता है प्रतिभागियों में निर्णय लेने और कार्य करने की प्रेरणा से प्राप्त होती है शिक्षा के साथ खेल का अंतरंग संबंध है। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग कर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक सिंह यादव समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार मनीषा बाजपेई विनीता रावत डॉक्टर अंकिता श्रीवास्त उपस्थित रहे जबकि निर्णय की भूमिका में है नाटक कपिल गुप्ता और डॉ रेनू त्रिपाठी ने अपने दायित्व का निर्वहन किया जानकारी सूचना और जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह।