सिद्वार्थनगर : जोगिया से फरार चल रहे अभियुक्त अब्दुल और सिखा को बढ़नी एसएसबी जवानों ने पकड़ा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्वार्थनगर। जिले के थाना जोगिया से फरार चल रहे अभियुक्त अब्दुल और सिखा को बढ़नी एसएसबी जवानों ने पकड़कर जोगिया पुलिस को सौंपा दिया है। आपको बता दें कि नेपाल निवासी अब्दुल के ऊपर मंजू और सिखा नामक दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला जोगिया कोतवाली में दर्ज है। अब्दुल नेपाल के खैरा गांव का निवासी है।
वह जोगिया में दुकान लगाकर चाउमीन बेचता था। उसी दौरान मन्जू और सिखा दो लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर भगा ले गया था। रविवार को जब वह नेपाल जाने की फिराक में था कि इसी बीच सिखा और अब्दुल्ला को बढ़नी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ किया। काफी पूछताछ के बाद हकीकत खुल गयीं। उसके पकड़े जाने की खबर जोगिया पुलिस को दिया गया। मौके पर जोगिया पुलिस के इंस्पेक्टर रमाकान्त यादव बढ़नी पहुंचे और अपने साथ उन दोनों को लेकर जोगिया चले गये। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए एसएसबी के जवान सीमा पर सतर्कता बढ़ाए हुए हैं। महाकुंभ की सतर्कता का शिकार हुआ अब्दुला तब हो गया जब 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की डी कम्पनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमाण्डेंट उमेश जाधव, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार यादव, कांस्टेबल विकास यादव आदि आने जाने वाले लोगों पर अपनी निगाह रखे हुए थे।