गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

इटवा : समाजसेवी साहिल राईनी को मिला भारतीय रत्न सम्मान

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्वार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भावपुर मीरा राईनी समाज में जन्मे साहिल राईनी अल्प आयु से ही समाज सेवा में जुट गयें।

उन्होंने सामाजहित में कई सामाजिक कार्य किये तथा कोरोना काल में इन्होंने क्षेत्र में जरूरतमन्दों को राहत सामग्री उनके घर तक पहुंचाया। अल्पसंख्यक दलित वंचित पिछड़ा वर्ग के हित में अपनी आवाज उठाने का काम कियें। लगातार 10 वर्षों से सामाजहित के लिए काम कर रहे हैं। इनकी समाज सेवा को देख उत्तर प्रदेश में लखनऊ की संस्था वर्थी वेलनेस फाउण्डेशन के द्वारा भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से राईनी समाज के युवा समाजसेवी साहिल राईनी को सम्मानित किया गया। युवा समाजसेवी साहिल राईनी ने बताया कि मुझ से जो हो सकेगा वो हर कार्य समाज और देश के लिए करूंगा। क्षेत्रवासियों और मुबारकबाद देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!