सिद्धार्थनगर : बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद व भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।
छात्रों ने गुरुजनों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तथा विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के जयंती प्रमुख आचार्य दिलीप श्रीवास्तव ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने शिक्षक से लेकर राजनेता तक की अपनी यात्रा में प्रत्येक क्षेत्र को अपने अतुलनीय योगदान से समृद्ध किया। शिक्षा के महत्व को सर्वाेपरि रखने वाले डॉ.राधाकृष्णन का आदर्श जीवन, सहज व्यक्तित्व, सेवाभाव आज भी हमें प्रेरित करता है। आगे उन्होने कहा शिक्षक समाज का शिल्पकार होता है। वर्तमान तकनीक के युग में प्रत्येक शिक्षक को अपने आप को अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को भी गुरु शिष्य परंपरा बनाए रखने की नसीहत भी दी। आचार्य नरेंद्र पाल ने भी शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। संचालन सहायक आचार्य वेंकटेश्वर जी ने किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक अचल बिहारी पांडेय तथा दिग्विजय नाथ मिश्र समेत समस्त आचार्य बंधुओं की उपस्थिति रही।