उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य
महराजगंज : ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में नेता जी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। सोनौली नगर के ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में आज स्व० मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रबन्धक सन्नी गुप्ता ने बताया कि देश के भूतपूर्व रक्षामंत्री और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके नेता जी ने जो समाजवाद का परचम लहराया वो अविस्मरणीय है।
तत्पश्चात सभी अध्यापकों और बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान स्कूल की ही अध्यापिकाएं अंकिता अग्रहरी, स्वप्निल साहू, माही शाह, साहिना खातून, ख़ुशनुमा खातून, ममता, पूजा यादव सहित अन्य सभी अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहें।