उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : जमीन की नपत करवाने को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। नपत करवाने को लेकर दिया प्रार्थना पत्र केवलपुर निवासी महुलाल लाल द्वारा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें लिखा मेरी आरजी भूमि गाटा संख्या 170 ग्राम इनायतपुर में स्थित है जिसमें भूमि पड़ोसी आए दिन खुर्द बुर्द करते रहते हैं जिससे मौके पर भूमि कम हो गई है हल्का लेखपाल द्वारा आराजी भूमि में चक रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिससे भूमि मौके पर काम हो रही है पीड़ित द्वारा बताया गया है की हमारी आराजी भूमि मौके पर कम है फिर भी लेखपाल द्वारा हमारी चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन निर्माण कार्य नही रुका। हल्का लेखपाल द्वारा बताया गया की चकरोड नक्से में दर्ज है जिसके मुताबिक चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है।