संतकबीरनगर : स्थायी लोक अदालत में भी आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत-ए0डी0जे0
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर 2024 के तैयारियों के बावत जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने विद्युत के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, विद्युत मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र राय एवं स्थायी लोक अदालत सदस्य दिनेश कुमार अग्रवाल के साथ बैठक आहुत किया। बैठक में आगामी दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में स्थायी लोक अदालत के वादों को निस्तारित कराये जाने के विषय पर चर्चा हुयी।
दिनेश कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया कि स्थायी लोक अदालत के ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकतें हैं उनको चिन्हित करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पक्षकारों को 14 सितम्बर 2024 को उपस्थित होने के बाबत नोटिस तामिला कराई जा रही है। सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता राजेश जुमार एवं अधिवक्ताओं दिनेश चंद्र राय को निर्देशित किया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।