गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : आंगनबाड़ी कार्यकत्री हत्याकांड का दो सप्ताह बाद भी नहीं हो सका खुलासा

दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक/गोण्डा। थाना क्षेत्र के विशुनपुर तिवारी पंचायत अंतर्गत रमगढ़िया गांव निवासिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हत्याकांड का खुलासा दो सप्ताह बाद भी नहीं हो पाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैँ। उक्त गाँव समेत आस पास क्षेत्र मे चौक चौराहो पर दिन रात इसी घटना का जिक्र लोग कर रहे हैँ। हलाकि दो सप्ताह से पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है लेकिन प्रकरण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस हर दिन उक्त गाँव मे आती जाती है और लोगो से जानकारी एकत्र कर रही है। इसके साथ ही थाने पर नामजद आरोपियों समेत कुछ अन्य लोगो को लगातार बुलाकर उनसे भी पूछ ताछ की जा रही है। इसी के जरिये घटना में संलिप्त लोगों तक पहुंचने का रास्ता पुलिस खोज रही है लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकले हैँ। पुलिस ने उक्त गाँव मे कई स्थानो का भी पहुंचकर बारीकी से अवलोकन किया है। बुधवार को पुलिस ने सीओ सदर शिल्पा वर्मा के मौजूदगी मे हत्याकांड के नामजद आरोपियों, वादी और उनके परिजनों समेत अन्य संदिग्धों को एक साथ थाने पर बुलाकर एसओजी व सर्विलांस टीम की मौजूदगी में घटना के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की है। थाना के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने कहा की तेजी से प्रकरण की जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही पर्दे के पीछे छुपे हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।
बाक्स…………मृतका के पति ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ दी थी नामजद तहरीर
गौरतलब है की इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमगढ़िया गांव में बीते 25 जुलाई को आंगनवाड़ी वर्कर प्रमिला देवी (40) पत्नी देव प्रकाश तिवारी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। मृतका के पति नें हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दिया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने उस दिन मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था तथा मातहतों को घटना के अतिशीघ्र खुलासे का निर्देश दिया था। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी संकलित किया था। मृतका के पति देव प्रकाश तिवारी पुत्र कमलेश्वर दत्त नें दी गई तहरीर में बताया है कि अपराह्न 2 बजे के करीब उनकी पत्नी शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी। वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही महिला समेत कुल तीन लोगों नें पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। तहरीर मे घटना कारित करने के पीछे की वजह कोटेदारी की रंजिश होना बताया गया है।

Related Articles

Back to top button