गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : धूम धाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा के कृष्णा नगर वार्ड में स्थित स्वाभिमान समिति के कार्यालय पर मंगलवार को स्वाभिमान समिति और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार के संयुक्त तत्वाधान में अंतरास्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उसका बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस के पटेल ने किशोरियों को बताया कि माहवारी का आना प्राकृतिक देन है। अगर समय से माहवारी नहीं आए तो हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां होनी शुरू हो जाती हैं।

इसलिए माहवारी के दौरान शरीर में किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहि। माहवारी के दौरान स्वक्षता नहीं अपनाने पर होने वाले संक्रमण पर चर्चा किया गया। इसी क्रम में किशोरिया, नीतू, खुशी, शांति प्रीति ममता के द्वारा माहवारी स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर प्रीति शुक्ला ने बताया कि माहवारी के दौरान विशेष रूप से सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए और माहवारी के दौरान शरीर के अंगों का विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ सुनील चौधरी, मरुक अली फार्मासिस्ट, बबीता चंद एनम, शशिकला एनम, योगेंद्र, मृणाल, राखी, विनोद जी ममता वर्मा, संभावती सुमन प्रियंका जरीना आदि रहे।

Related Articles

Back to top button