गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्रामों में पिचरोड, इंटरलॉकिंग, सी0सी0 रोड निर्माण कार्यों को लेकर 10 परियोजनाओं का लोकार्पण

क्षेत्र में हमेशा अपनी निधि से विकास कार्यों को सम्पादित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ: विधायक विनय वर्मा

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मंगलवार को विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के राजस्थान अतिथि भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) शोहरतगढ़ में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा द्वारा विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि एवं विधानसभा क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत मंगलवार को विभिन्न ग्रामों में पिचरोड, इंटरलॉकिंग, सी0सी0 रोड निर्माण कार्यों में कुल 10 परियोजनाओं का (कुल लागत 229.66 लाख) लोकार्पण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने सभी एनडीए के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों के द्वारा विधायक विनय वर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में हमेशा अपनी निधि से ऐसे विकास कार्यों को सम्पादित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही इन विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े हर छोटे-बड़े अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की जानकारी जनता-जनार्दन को होनी भी चाहिए। कहा कि सभी जनप्रतिनिधि, बीडीसी, प्रधानगण, सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण एवं सांसद अपने-अपने कार्यस्थल पर शिलान्यास, लोकार्पण ऐसी शिलापट्ट की व्यवस्था लगाकर करें, ताकि आम जनता के लिए किये गये विकास कार्य ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शित हो। वहीं इस सुविधा से लाभान्वित होने वाले समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिराम निषाद, विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कमलापुरी, चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़़ रवि अग्रवाल, चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बढ़नी सिद्धार्थ पाठक, दल सिंगार दूबे, मण्डल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) डा0 शैलेन्द्र वर्मा, प्राचार्य एसपीपीजी डा0 अरविन्द सिंह, शोभनाथ चौधरी, कृष्ण पाल चौधरी, पूर्व बीडीओ राम प्रकाश मिश्र, मण्डल अध्यक्ष कठेला शिवपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष पकड़ी अरविन्द चौधरी मण्डल अध्यक्ष शोहरतगढ़ युवा मोर्चा विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चिल्हियां दीपचन्द साहनी, मंडल महामंत्री जोगिया लक्ष्मण गुप्ता, श्रीमती प्रभावती यादव, श्रीमती मुन्नी देवी पाठक, अध्यापक राम विलास यादव, नीलेश चौधरी, विवेक गुप्ता, श्यामू गुप्ता, अनिल मिश्रा, संजय कसौधन, विजय पाण्डेय, रत्नेश सोनी, राधेश्याम तिवारी, विजय कुमार, कुलदीप चौधरी, प्रशांत सिंह, राम लुटावन बाल्मीकि, विष्णु सिंह, महेश मौर्य, मंडल महामंत्री जोगिया लक्ष्मण गुप्ता, देव शुक्ल, भोला शर्मा एवं अन्य जनता जनार्दन के साथ साथ अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button