सिद्धार्थनगर : उपजिलाधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। बाढ़ के पानी का तांडव से सबको हिलाकर रख दिया है विकास खण्ड उसका बाजार में दर्जनों के ऊपर गांव में बाढ़ का पानी दस्तक दे चुका है लगातार बारिश होने से कूड़ा नदी उफान पर है चौबाहे, अजिगरा, लाऊखाऊ, ताल नटवा, ताल बगहिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है गांव के चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है किसी भी तरह से ग्रामीणों को निकलने की जगह नहीं लोग नाव के माध्यम से आते जाते है।
लोगो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है वही बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से कमर कस ली है लगातार अधिकारी बाढ़ का निरीक्षण कर रहे है बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उपजिलाधिकारी ने साहस बढ़ाया। उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि उसका ब्लॉक में कुछ गांव मैरुंड कर दिया गया है और नाव की व्यवस्था कर दिया गया है जिससे बाढ़ पीड़ितों को कोई समस्या उत्पन्न न हो वही फसल नुकसान पर भी कहे की जो भी फसल नुकसान हुआ उसको जल्द से जल्द मुवावजा भी दिया जायेगा साथ में लेखपाल अशोक कुमार गुप्ता भी रहे मौजूद।