गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : वरिष्ठ पत्रकार ने सीएम को पत्र लिखकर कानपुर एयरपोर्ट का नाम जनकनंदिनी हवाईअड्डा रखने की मांग की

दैनिक बुद्ध का संदेश
कानपुर/रायबरेली। वरिष्ठ पत्रकार कानपुर श्री श्याम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिखकर कानपुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर ष्जनकनंदिनी हवाईअड्डाष् करने की मांग की है। इस बात का समर्थन कानपुर समेत कई जिले के पत्रकारों ने भी किया है। कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का कानपुर जनपद से अटूट रिश्ता है, क्योंकि प्रभु श्रीराम की अर्द्धांगिनी जनकनन्दिनी (सीता जी) का काफी समय जनपद के बिठूर स्थित महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में व्यतीत हुआ था। इसके साथ ही उनके पुत्र ‘लव-कुश’ की जन्म व कर्मस्थली भी बिठूर को ही बताया गया है।

कानपुर जनपद पौराणिक ही नहीं अपितु ऐतिहासिक दृष्टि से एक अनूठा स्थान रखता है। ऐसे में हम जैसे सनातन प्रेमियों का सिर गर्व से ऊँचा हो जायेगा, अगर कानपुर हवाई अड्डा (एअरपोर्ट) का नाम प्रभु श्रीराम की अर्धांगिनी पूज्यनीय ‘जनकनन्दिनी’ के नाम पर अर्थात ‘जनकनन्दिनी हवाई अड्डा’ कर दिया जायेगा। श्री पंवार ने कहा कि माननीय योगी जी, हमें आपसे अपेक्षा ही नहीं अपितु आप पर पूर्ण विश्वास है कि सनातन संस्कृति को गौरवान्वित करने के लिये आप हमारे पत्र का संज्ञान अवश्य लेंगे और कानपुर हवाई अड्डा (एअरपोर्ट) का नामकरण प्रभु श्रीराम की अर्द्धांगिनी ‘जनकनन्दिनी’ के नाम पर करवाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।

Related Articles

Back to top button