गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

महराजगंज: एम.पी मॉन्टेसरी स्कूल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

दैनिक बुद्ध का संदेश
कोल्हुई/महराजगंज। कोल्हुई नगर अंतर्गत मुख्य कस्बे में स्थित एमपी मॉन्टेसरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे विद्यालय के बच्चो सहित उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पांच तक के बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया उक्त दौरान विद्यालय के संस्थापक/चेयरमैन मंतू प्रसाद अग्रहरी ने मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती देवी व भारत माता सहित विभिन्न शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात संस्थापक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया ,राष्ट्रगान के पश्चात प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतिकरण किया जिसमे नृत्य, संगीत, ड्रामा, कविता, कहानी, स्लोगन, अंग्रेजी व हिंदी भाषण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपने कलाओं से सबका मन मोह लिया, तालियों की गड़गहाट से संपूर्ण परिसर गूंज उठा। गौरतलब हो विद्यालय के संस्थापक ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को बताया और देश के आजादी में अपने प्राण निछावर किए हुए वीरों पर प्रकाश डाला ,अपने विचारो को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा तिरंगे के रंगों का विशेषता समझते हुए हमे साहसी, बलिदानी, त्यागी और सतत प्रयत्नशील रहकर इस आजादी को अनंतकाल तक बनाए रखना है जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सदियों से गुलामी की जंजीर में जकड़ी हुई भारत माता की कराह आज के ही दिन दूर हुई थी इसलिए हमे उन अमर शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को हर्ष व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। ज्ञात हो विद्यालय के डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी ने देशभक्ति, सामाजिक उत्थान, आदि पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आमजन को सजग और प्रोत्साहित करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए बच्चो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। आजादी के उक्त महोत्सव पर विद्यालय की संरक्षिका संध्या गुप्ता, शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, आशीष शंकर राय, अवंतिका मद्धेशिया, साधना गुप्ता, तान्या गुप्ता, अनन्या पांडेय एवं वीरेन्द्र गौतम, अंकित चौधरी ,किसलावती अफताब आदि गैर शिक्षण कर्मचारी तथा शिवराम, खुर्शीद, राधेश्याम सोनू पांडेय, सनाउल्लाह, दीनानाथ सहित दर्जनों अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button