गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चेयरमैन ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का किया उदघाटन

चेयरमैन उमा अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं शिशुओं को खिलाया पुष्टाहार

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील सभागार शोहरतगढ़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का उदघाटन चेयरमैन शोहरतगढ़़ उमा अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस आयोजन के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के स्वस्थ के प्रति चर्चा हुई। वहीं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं शिशुओं को पुष्टाहार खिलाया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, सीडीपीओ निर्भय सिंह एवं ब्लाक स्तर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button