बस्ती : मोहम्मद आरिफ ने किया जनसंपर्क मंगा आशीर्वाद, कहा वायदा नही विकास का दावा करते है
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने जनसमर्क अभियान तेज कर दिया है सभी दलों के नेता अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम प्रकार के वायदे भी कर रहे है तो वही मतदाता भी परखने में लगा है कि कौन प्रत्याशी क्षेत्र का वास्तविक विकास कर सकता है।
इसी क्रम में जिले की नवनिर्मित नगर पंचायत मुण्डेंरवा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जोर ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत मुण्डेंरवा से अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ उर्फ दरोगा ने नगर पंचायत,बोदवल बाजार,मुंडेरवा गांव में जनसमर्क अभियान चलाया उन्होंने नगर वासियों से अपील किया कि वह नगर के विकास के नाम पर वोट करें। उन्होंने कहा कि अगर हम आपके वोटों के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय होते हैं तो सबसे पहली प्राथमिकता नगर पंचायत मुण्डेंरवा की विकास की गति पर जोर देंगे। नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उसको सही कराया जाएगा और नगर पंचायत मुण्डेंरवा में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। मोहम्मद आरिफ ने मुण्डेंरवा नगर पंचायत के समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया कि नगर पंचायत मुण्डेंरवा का विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करें किसी के बहकावे में ना आये। जनसमर्क के दौरान करबल कालोनी, मुंडेरवा बाजार, बोदवल,बड़डान,लोहदर, ठिठुरी, उमरी धुसवा आदि में लोगो से मिलकर आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क करते समय विकास यादव, राजेन्द्र चौधरी, रविन्द्र सिंह, अमित शर्मा, तुलसी राम, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद गुफरान, रामू यादव विजय शर्मा, राम दरस सिंह,रवि आदि लोग जनसम्पर्क में मौक पर उपस्थित थे।