बांसी : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बांसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। नगर विकास एंव ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को सिद्धार्थनगर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर बृहस्पतिवार को प्रथम आगमन पर सिद्धार्थनगर जाते समय बांसी पहुंचने पर भाजपा के विधायक राजा जय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, सांसद जगदंबिका पाल, अभय प्रताप सिंह, विजय कांत चतुर्वेदी महामंत्री, जिला पंचायत प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर।
केशभान राय, राजेंद्र पांडे, दिलीप चतुर्वेदी, गौरीशंकर अग्रहरि, भाजपा के नगर अध्यक्ष जगजीवन गौड़, आनंद मणि त्रिपाठी, राकेश अग्रहरी, बजरंगी बर्मा, मंगल चौरसिया, रवि अग्रहरी, रामबचन मौर्य, सोनू वर्मा, संतोष कुमार त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद मिश्र, शैलेंद्र दुबे, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने शर्मा का जोरदार फूल माला पहनाकर स्वागत किया सर्वप्रथम नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा माधव बाबू के प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर उनको नमन किया इस दौरान भाजपा के युवा नेता विष्णु जयसवाल सोनू ने शर्मा को माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।