सिद्धार्थनगर : भारत भारी सरोवर में डूबने से बालक की हुई मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारतभारी स्थित सागर में स्नान करने गये वालक की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया। आज श्रवाण मास की त्रोदसी तिथि थी। जो कि श्रावण मास की महत्वपूर्ण तिथि होती है। ऐसे में शिव मंदिरों में काफी भड़ होती है लोग पवित्र नदियों व पवित्र सरोवरों में स्नान करने के बाद भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। लोगों की माने तो भारतभारी स्थित सरोवर पर कोई फोर्स नहीं लगाया गया था। यदि फोर्स लगा होता तो शायद बच्चे की जान बच जाती।
लोगों ने काफी प्रयास के वाद लाश को सागर से निकाला। मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज विकास खंड के ग्राम पंचायत अमौना पाण्डेय निवासी फूलचन्द का 12 वर्षीय पुत्र शिवम घर से पौराणिक स्थल भारतभारी स्थित सागर में स्नान करने गया था जहां पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। लेकिन जब तक आस-पास स्नान कर रहे लोग समझ पाते तव तक वह डूब चुका था। स्नान कर रहे लोगों द्वारा शिवम को जब पानी से बाहर निकाल गया तो देखा कि शिवम की मौत हो चुकी है। घटना से आहत परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है व गांव में शोक की लहर है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष डुमरियागंज ने वताया कि शव का पंचनामा कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।