सिद्धार्थनगर : चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने श्रीकृष्ण अष्टमी पर्व पर की गौवंशो की सेवा
पूजन अर्चन के बाद गौवंशो को खिलाया गुड़ व केला
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने नगर पंचायत बढ़नी बाजार में बने आस्थाई गौशाला में गौवंशो का पूजन अर्चन कर उन्हें फूल माला पहनाया साथ ही उन्हें गुड एवं केला आदि भी खिलाया। उक्त के संदर्भ में बढ़नी अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आज बोर्ड सभासदों एवं परिवार के साथ गौ आश्रय केंद्र पर जाकर गोवंशों को गुण, फल व हरा चारा आदि खिलाकर उनका पूजन किया। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हम धूमधाम से मनाते है, ऐसे में गौसेवा के साथ पर्व मनाया जाय तो बेहतर सन्देश समाज में जायेगा, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण भी गौ सेवा करते थे। उन्होंने शीघ्र स्थाई गौशाला बनाने की भी बात कही। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, सभासद कन्हैया मित्तल, गीता देवी अग्रहरि, रामराज कन्नौजिया, ऋषभ मोदनवाल, हरीश कुमार, आज्ञाराम, महावीर सहित नगर पंचायत के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।