गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगरसोनभद्र

शाहजहांपुर: तहसील तिलहर में समाधान दिवस पर आई 138 शिकायतें

दैनिक बुद्ध को संदेश
शाहजहांपुर। जिला अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तिलहर में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने तहसील दिवस के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार से जवाब तलब करने का निर्देश देते हुए पी0ओ0 डूडा के अनुपस्थित होने पर भी जवाब तलब किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित अवधि में करें।

तथा शिकायतों के निस्तारण से उन्हें अवगत कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि वरसात में जलभराव ना हो। उन्होंने कहा कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों एवं मार्गाे तथा नालियों को क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका निस्तारण तत्परता के साथ किया जाए। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जैसा व्यवहार एक फरियादी के रूप में हम दूसरे से अपेक्षित रखते हैं, उसी प्रकार का अच्छा व्यवहार हम अपने कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों के साथ करें। इससे एक मानवीय दृष्टिकोण के साथ शिकायतों का समय से निस्तारण संभव हो सकेगा। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस पर अधिक शिकायतें राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, भू-लेख एवं कब्जा, चकबन्दी, पुलिस आदि सहित अन्य प्रकरणों से संबंधित 138 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया शिकायतों का निस्तारण जल्द करें। तथा तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में अधिकारी कार्य में ढिलाई न बरते। गुंडागर्दी, दबंगई, मारपीट तथा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने कहां की पुलिस प्रशासन इस पर गुंडा एक्ट में सख्त कार्यवाही करें। तथा अवैध कब्जा, चक रोड, नाली आदि के विवादों का अभियान चलाकर निस्तारित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम, उप जिला अधिकारी राशि कृष्णा, जिला विकास अधिकारी पवन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

दो साल से खतौनी वितरण बन्द,आम जनमानस परेशान
चन्द्रमोहन शुक्ला/दैनिक बुद्ध को संदेश
कर्सर…………….ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र,
सोनभद्र। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के मझिली गांव की खतौनी का वितरण न होने से आम जनमानस परेशान हैं। बताते चलें कि मझिली गांव सन दो हज़ार तेरह में सर्वे में गजट हुआ।सर्वे के उपरांत मझिली व मुसरधारा दोनों गांव चकबंदी प्रक्रिया हेतु शासन द्वारा गजट हुआ। जिसमें मझिली गांव की चकबंदी लगभग दो वर्ष पूर्व पूर्ण कर ली गईं। तदुपरांत सम्पूर्ण अभिलेख चकबंदी विभाग घोरावल द्वारा घोरावल तहसील में दे दिया गया। अब दो वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत भी नई खतौनी अब तक नहीं बन पाई है। जिसके लिए राम अनुज धर द्विवेदी,शिव कुमार, तुलसीदास गणेश, इनरमन, सहित अनेक ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शनिवार को प्रार्थना पत्र दिया। इसके पूर्व तहसीलदार व उपजिलाधिकारी घोरावल से लिखीत व मौखिक रूप से भी इस समस्या को कहीं गई। लेकिन अब तक खतौनी वितरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से मौखिक रूप से अवगत कराया, तो उन्होंने अधिनस्त से जानकारी ली तो बताया गया कि खतौनी लिखकर राजस्व परिषद भेजी गई है। राजस्व परिषद से वापस आने पर ही वितरण हो पाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार खतौनी लगभग दो महीने से राजस्व परिषद भेजी गई है जो अब तक वापस नहीं आ पाई है। खतौनी वितरण न हो पाने से किसान व आम जनमानस काफी परेशान हैं। और अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रीन कार्ड,खाद बीज,किसान सम्मान योजना, धान गेहूं की बिक्री सहित तमाम कार्य बाधित है। इस सम्बन्ध में गांव के किसान व आम जनमानस सम्बंधित अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि उक्त गांव की खतौनी का वितरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर जनहित में खतौनी वितरण जल्द से जल्द शुरू कराया जाय, जिससे लोगों को अपना कार्य करने में सुगमता हो।

Related Articles

Back to top button