सिद्धार्थनगर: माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना सम्पन्न, पुरानी पेंशन बहाली की मांग
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय,सिद्धार्थ नगर पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। उपस्थित शिक्षकों द्वारा डीए के भुगतान पर विलम्ब, पुरानी पेंशन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा,एनपीएस की विसंगतियों, बोर्ड परीक्षाओं के पारिश्रमिक में विलम्ब, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, सामूहिक जीवन बीमा की बहाली, आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण की बहाली एवं स्थानांतरण प्रक्रिया के सरलीकरण, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति, आदि मुद्दों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय न करने के कारण सभी शिक्षकों ने गहरा रोष व्यक्त किया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने शिक्षक साथियों से अपनी सेवा सुरक्षा के लिए संघर्ष करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र, कोषाध्यक्ष राम निवास कुशवाहा, आय व्यय निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, राज्य परिषद सदस्य संतोष दूबे, शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष बैजनाथ चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य दयाशंकर यादव, विजय बहादुर वर्मा, श्रवण कुमार तिवारी, बृजेश द्विवेदी, शम्भू नाथ गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, आर पी सिंह, महेश राव, कुलदीप चौधरी, फूलचंद गौड़, अनिल यादव, ओंकार नाथ पाण्डेय, राजेश कुमार, शिव पूजन, सच्चिदानन्द शुक्ल, शिव करन, सोनाली, किरन, मान सिंह, सतेंद्र मिश्र, अविनाश वर्मा, रमेश त्रिपाठी, सर्वेश्वर प्रताप सिंह, संत लाल, अजय कुमार सिंह, रणजीत चौधरी, राम पुकार यादव, विक्रम यादव, रजनी रंजन आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।