कपिलवस्तु : परमिट के नाम पर शोषण का शिकार हो रहे चालक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु/नेपाल। नेपाल आ रहे वाहनों को भंसार के बाद रूट परमिट के नाम पर चालकों का शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इस समय गर्मी के मौसम में पहाड़ों पर बड़ी संख्या में लोग नेपाल घूमने जा रहे है। खुनुवां से सटे नेपाल के मर्यादपुर स्थित भंसार कार्यालय से लोग गाड़ियों का भंसार कराने पहुंच रहे है, लेकिन जानकारी न होने से रूट परमिट नहीं बनवा रहे हैं। इससे अंदर चेकिंग के दौरान उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है और चेकिंग के नाम पर भारतीय वाहन चालक शोषण का शिकार हो रहे हैं।
नेपाली पुलिस उनसे एक हजार से लेकर दो हजार नेपाली रुपये रूट परमिट न होने पर वसूल रही है। नेपाल जाने के लिए नये नियम के अनुसार किसी भी गाड़ी का भंसार के साथ रूट परमिट जरूरी है। रूट परमिट लेने के दौरान एक रसीद दी जाती है जो जिस एरिया में जाना है वहां जाने के लिए भंसार के साथ उस क्षेत्र के रूट परमिट होता है। फिलहाल कुछ महीनों से नेपाल नेपाल में रूट परमिट का नाम पुलिस भारतीय वाहनों को चेक कर यात्रियों से 1000 से 2000 नेपाली रुपये वसूल रही है।