कर्सर : उत्तर प्रदेश मे जातीगत जनगणना कराये सूबे की सरकार- अमर सिंह
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्सर…………….आजाद समाज पार्टी का सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में, 5 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्र पति को संबिधित डी एम को सौंपा ज्ञापन सिद्धार्थनगर।
पूर्व विधयाक अमर सिंह की अध्यक्षता में आजाद् समाज पार्टी के कारकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट परिसर मे सोमवार कों एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महा महिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को सौंपा। ज्ञापन मे बहुजन समाज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एवं धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग के शशक्ति करण हेतु अन्य लाभ की मांग मे सम्मिलित थी। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा शोहरातगढ़ के पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि ने कहा की सूबे की वर्तमान सरकार अविलम्ब जातीय जनगणना कराये। क्योंकि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने पिछडों के उत्थान के लिए सविधान के अनुच्छेद 340 मे स्पस्ट किया है। इसी के आधार पर 153 मे काका कालेकर आयोग् बना। जिसकी रिपोर्ट 1955 मे आई। जिसकी सिफारिशे लागु ही नही हो सकी। इसके बाद 1978 मे बीपी मंडल की अध्यक्षता मे पिछड़े वर्ग के आरक्षण के पहचान के लिए नए आयोग का गठन किया गया। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 मे सौंप दी थी। लेकिन एक दशक के बाद अगस्त 1990 मे बीपी सिंह सरकार ने पिछडों के आरक्षण के लिए उक्त रिपोर्ट को लागु किया। पिछले तिन दशकों मे केंद्र और राज्य सरकारो ने आधे अधूरे ढंग से ओबी सी आरक्षण दिये जाने से अति पिछड़ी जातियो को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों मे न के बराबर भागी दारी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के इस रवाइये से आजाद समाज पार्टी व अन्य जानो सहित कार्यकर्ताओं में इसे लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। अभी तो जिला स्तर पर मांगे हुई है। इसके बाद विधान सभा का घेराव आम जन मान्स के साथ किया जायेगा। हम सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं कि तरफ से एवं पार्टी मांग करती है की उपरोक्त समस्याओं का केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा शीघ्र अनुपालन कराया जाय। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारती ने आये हुए समस्त जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र भारती, अजय यादव, माशूम अली राइनी, ऋषिकेश, कुशलावती, जितेंद्र रामा, राम धारी यादव, लालजी चौधरी मुकेश कुमार गौतम सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता ऊपस्थित रहे।