गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाढ प्रभावित ग्रामो में पशुओं को टीकाकरण एंव क्रिमिनासक औषधि वितरण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाढ प्रभावित ग्रामो में दूषित चारा, पानी के प्रयोग से पशुओं के स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए लखनापार, बडहरा, महुआ में सुरक्षात्मक टीकाकरण व क्रिमिनासक औषधि वितरण किया गया।पशु चिकितसाधिकारी जोगिया डॉ बलराम चौरसिया ने पशु स्वास्थ्य शिविर में पशु पालक भाइयों को बताया कि दूषित पानी पीने से पशु शरीर में अन्तः परजीवियों की संख्या अधिक बढ जाती है।

जिससे पशु का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।हाजमा खराब होने के कारण पशु चारा, पानी कम करता है। पशु कमजोर हो जाते हैं परिणाम स्वरूप मिलने वाला उत्पादन भी कम हो जाता है। कमजोरी अधिक होने पर बीमारी होने की संभावना अधिक हो जाती है। इस अवसर पर 54 पशुओं की सेहद ठीक रखने के लिए स्वास्थ्यवर्धक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।मौके पर प्रधान इंदल,रामकेश,चीनक,धनयी,रामदास,अकाली,परसुराम,अनिल,व रीता सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button