गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : नौनिहाल बच्चों के अध्ययन का आंगनबाड़ी केन्द्र बना गोबर के उपले रखने का केंद्र

दैनिक बुद्ध का सन्देश
विशेश्वरगंज/बहराइच। प्रदेश में बच्चों के पोषण और प्रारम्भिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र जिला मुख्यालय से 32 कि.मी.की दूरी पर स्थित विकासखंड विशेश्वरगंज के ग्राम जलालपुर में बनाया गया था लेकिन अब इस आंगनवाड़ी केन्द्र में गोबर के उपले रखे जा रहे हैं जबकि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए बनाया गया है लेकिन अधिकारियों के लापरवाही के कारण ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है।

सरकारी धन का दुरुपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है और शिक्षा के मंदिर को शिक्षा मंदिर ना बनाकर बल्कि गोबर के उपले रखने का केंद्र बनाया जा रहा है। देखभाल अच्छे तरीके से न होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है लेकिन अधिकारियों की निगाह आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं जा रही है जबकि जिलाधिकारी बहराइच का निर्देश है कि आंगनबाड़ी केंद्र को बड़े स्तर पर सुधार कर नौनिहाल बच्चों के अध्ययन के योग्य बनाया जाए और उन्हें जो भी पौष्टिक आहार मिल रहा है वह लगातार मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button