उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोण्डा : टीएलएम निर्माण,नवाचार बेस्ट प्रैक्टिसेस महोत्सव का आयोजन हुआ
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में टी0एल0एम0 निर्माण एवं नवाचार बेस्ट प्रैक्टिसेस महोत्सव का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
नवाबगंज ब्लॉक की शिक्षिका नलिनी श्रीवास्तव (सवअव) प्रावविव रमईपुरवा द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग करके भाषा एवं गणित की टी0एल0एम पुस्तिका का प्रदर्शन किया गया, जहां पर निर्णायक मंडल द्वारा टी0एल0एम की सराहना किया गया, इस अवसर पर डाइट प्राचार्य अतुल तिवारी, डायट प्रवक्ता ज्ञानबहादुर, सौमित्र सिंह रीना राव एवं शिक्षकगण रहे।