गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय बना धन उगाही का अड्डा

दैनिक बुद्ध का संदेश
हरनही/गोरखपुर। खजनी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाने का दावा किया जाता है। किंतु शासन के सख्त निर्देश के बावजूद तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में गरीब किसानों का धड़ल्ले से शोषण हो रहा है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री के लिए जाने वाले किसानों से प्राइवेट मुंशी द्वारा खुले आम वसूली की जाती है। प्राइवेट मुंशी के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कार्यालय में कुर्सी मेज लगाकर सरकारी कर्मचारी की तरह बैठ कर रसीद काटकर बैनामेदारों से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता है। साथ ही गैर कानूनी तरीके से पैसों की वसूली पूरे दिन करता है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्राइवेट मुशीं के परिवार के सदस्य विभिन्न पटल पर बैठ कर सरकारी कार्य संपादित करते हैं। इतना ही नहीं रजिस्ट्री होने के बाद प्राइवेट मुंशी कार्यालय का कर्मचारी बनकर किसानों के घर पहुंच जाता है तथा मौका देख कर कहता है कि गलती से आपने सरकारी स्टैंप की चोरी की है अगर जांच हुई तो आप को जेल जाना पड़ सकता है।

इस प्रकार भय दिखाकर भारी धनउगाही कर ली जाती है। तहसील में यह कार्य वर्षों से चल रहा है। बताया जाता है कि धांधली का यह काम सब रजिस्ट्रार के इशारे पर संचालित होता है। तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबे अर्से से किसी रजिस्ट्रार की पोस्टिंग नहीं हुई है। सब रजिस्ट्रार और प्राइवेट मुंशी का कार्यालय में पूरा वर्चस्व है। दबी जुबान इलाके के दर्जनों बैनामेदार किसानों ने बताया कि हम लोग मजबूर हैं बगैर सुविधा शुल्क दिए रजिस्ट्री का काम समय पर नहीं हो पाता है। तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि इस प्रकार की कार्य प्रणाली से शासन की छवि धुमिल हो रही है, तथा गरीब किसान आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। इस संदर्भ में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मैं पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में व्यस्त हूं इस मसले पर बाद में बात करेंगे। उन्होंने जांच और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button