सिद्धार्थनगर : प्रादेशिक शैक्षिक समागम में जनपद के तीन शिक्षक हुए सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन विमर्श कार्यशाला का आयोजन पी यन नेशनल पब्लिक स्कूल कुशीनगर में आयोजित किया गया जिसमें पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अनमोल रत्नो एवं मिशन शिक्षण संवाद की टेक्निकल टीम एवं समस्त जिला एडमिन को भी आमंत्रित किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत विनोद कुमार पांडे प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय डफालीपुर लोटन तथा अनुराग कुमार सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय समोगरा मिठवल को अनमोल रत्न के रूप में सम्मानित किया गया।
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन दयाशंकर पांडे को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने किए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण पी पी टी के माध्यम से किया गया जिसकी सभी के द्वारा बहुत सराहना की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह एवं राम कुमार सिंह ने सम्मानित किए गए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।