बस्ती : मल्टी लेबल पार्किंग एवं सीवर निर्माण के लिये नेहा वर्मा ने मुख्यमंत्री को सौंपा प्रस्ताव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्याेे के लिये तीन प्रस्ताव सौंपा।नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा मालवीय रोड के निर्माण, सीवर लाइन और गांधीनगर में मल्टी लेबल पार्किंग कराये जाने हेतु प्रस्ताव और बजट स्वीकृत कराने का आग्रह किया। बताया कि मुख्यमंत्री ने तीनों प्रस्तावांे को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया है। पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के समुचित विकास के लिये उनके स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी है।
शहर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क, नाली, खण्डजा निर्माण के साथ ही सभासदों से विचार विमर्श कर विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। बताया कि शासन स्तर पर कई प्रस्ताव लम्बित हैं। उनके स्वीकृति के साथ ही और तेजी से विकास कार्य पूरे कराये जायेंगे। मालवीय रोड के निर्माण हेतु प्रयास जारी है और स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दियार जायेगा। मुख्यमंत्री को तीन प्रस्ताव सौंपने के दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी सत्येन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।