तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण में दहशत बरकरार
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के मुंजवा गांव निवासी राधिका पत्नी वीरेंद्र के घर में देर रात अंदर घुसे तेंदुए ने तीन पालतू मवेशी बकरी को अपना निवाला बना लिया ; वहीं तेंदुए के हमले में दो पालतू मवेशी बकरी गंभीर रूप से घायल भी हो गई | तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण दहशत में है तेंदुए के हमलों से ग्रामीण इस दौरान काफी नाराज भी दिखे | तेंदुए के हमले की सूचना वनकर्मियों और थाना सुजौली और ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता को दी गई सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता और थाना सुजौली से दीवान अफजल, कांस्टेबल विजय पासवान,कांस्टेबल शैलेश के साथ वनदरोगा अनिल कुमार ,वनरक्षक मो उमर, वाचर विकास राजपूत ,बेफई और हीरालाल मौके पर पहुंचे | मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ग्राम प्रधान और पुलिस कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया | इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कही | ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया है और मृत मवेशियों का मुआवजा दिलाए जाने की बात कही गई है और ग्रामीणों को वन्यजीवों से होने वाले हमलों से बचाव हेतु जागरूक किया गया |