सिद्धार्थनगर: छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक हैं-धीरेन्द्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ । सिद्धार्थनगर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शोहरतगढ में स्थित शिवपति इन्टर कालेज में जाकर छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलवाई।
इस दौरान कुल 1376 छात्र छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री धीरेन्द्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य को जीवन में उतार कर देश समाज व छात्र छात्राओं के लिए कार्य करता है। आगे उन्होंने कहा कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का ही नागरिक है उसको आज से ही पढाई लिखाई के साथ साथ देश समाज के बारे में सोचना चाहिए। इस दौरान सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से अभाविप के जिला सह संयोजक आकर्ष त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश सहमंत्री शिवशक्ति शर्मा, पूर्व जिला संयोजक प्रियांशु त्रिपाठी, जिला कार्यालय मंत्री आयुश पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव, शिवम् त्रिपाठी उपस्थित रहें।