बहराइच : ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय और आर ओ पेयजल हो रहा भारी अव्यवस्था का शिकार
सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने के कारण शौचालय हो रहा निःप्रयोज्य साबित
दैनिक बुद्ध का संदेश
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर ब्लॉक परिसर में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय उपयोगी साबित नहीं हो रहा है क्योंकि इस शौचालय में ना तो पानी की आपूर्ति हो रही है और ना ही साफ सफाई की जा रही है। शौचालय के सामने और बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तथा शौचालय के ठीक बगल में पूरा तरफ जो गड्ढा बना हुआ है वह वह आज भी खुला हुआ है। मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक शौचालय सात लाख पचहत्तर हजार रूपए की लागत से बनाया गया था जिसका अब प्रॉपर तरीके से उपयोग नहीं हो पा रहा है तथा उचित देखरेख के अभाव में यह अब निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है तथा इसमें ताला लगा होने के कारण जो जनता ब्लॉक पयागपुर में किसी काम के लिए आती है तो ताला लगा होने के कारण शौचालय संबंधी सुविधाओं से वंचित हो जाती है।
ब्लॉक पयागपुर परिसर में लगा आर ओ पेयजल भी केवल शो पीस बनकर रह गया है इसमें ना तो पानी ही आ रहा है और ना ही साफ सफाई की जा रही है जबकि गर्मी का मौसम आने वाला है। ब्लॉक परिसर में सफाई कर्मी भी नियुक्त है लेकिन सफाई के प्रति किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ब्लॉक परिसर में लगे हैंडपंप के चारों तरफ गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को पानी पीने में परेशानी हो रही है। चबूतरा ना बना होने के कारण इसके फाउंडेशन में ही गंदा पानी भरा रहता है। कहीं ना कहीं सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है। ब्लॉक परिसर के अंदर साफ सफाई भी नहीं हो रही है जबकि जिला अधिकारी बहराइच का आदेश है कि जिले के हर ब्लाक परिसर को स्वच्छ रखा जाए मगर यहां पर केवल खाना पूर्ति ही की जा रही है।